पतंजलि परिवार ने 250 योग शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लिया निर्णय
- Post By Admin on May 12 2024

लखीसराय : रविवार को लखीसराय पतंजलि परिवार की एक बैठक नाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता सुनील स्वाभिमतानी एवं नरेश ने संयुक्त रूप से की। बैठक में आगामी 24 मई को पतंजलि परिवार के राकेश जी का आगमन लखीसराय जिले में होने को लेकर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में 250 योग शिक्षकों को प्रशिक्षित कर तैयार करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सभी योगी कार्यकर्ताओं को अपना सर्वस्व कार्यक्रम की सफलता में देने को संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम स्थल के रूप में प्रथम केआरके तथा वैकल्पिक अशोकधाम मंदिर में आयोजित किए जाने का निर्णय हुआ। फिलहाल 25 योग शिक्षकों का शिविर आयोजित कर तस्वीर भारत स्वाभिमान एप में प्रवृष्टि के साथ प्रतिदिन स्क्रीन शाॅट लखीसराय व्हाटसअप ग्रूप में देने का भी निर्णय बैठक में लिया गया।