ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का खोया समान किया गया सुपुर्द
- Post By Admin on Jan 10 2025

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) क्यूल द्वारा चलाए गए ऑपरेशन अमानत के तहत बीते 8 जनवरी को गाड़ी संख्या 22947 डाउन में यात्रा कर रहे एक यात्री के द्वारा खोया हुआ झोला को सुरक्षित रूप से वापस कर दिया गया।
आरपीएफ की टीम को रेल मदद के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि यात्री का झोला कोच संख्या B1 की बर्थ नंबर 13 पर छूट गया था। जिसमें खाने-पीने की सामग्री रखी हुई थी। आरपीएफ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए झोले को बरामद कर सुरक्षित रूप से थाने में रखा। इसके बाद, शिकायतकर्ता यात्री और सिक्योरिटी कंट्रोल दानापुर को इसकी सूचना दी गई।
गुरुवार को यात्री नालंदा जिले रहुई थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव के निवासी नन्हे पासवान के पुत्र 24 वर्षीय यात्री धर्मवीर कुमार थाना पहुंचे और अपना खोया हुआ सामान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड और टिकट की छायाप्रति भी प्रस्तुत की। साक्ष्यों की गहनता से जांच की गई और सब सही पाए जाने के बाद उनका सामान उन्हें सही-सलामत सौंपा गया।
यात्री ने बताया कि उनके सामान की कुल कीमत लगभग ₹3000 थी। अपना सामान सुरक्षित प्राप्त करने के बाद, धर्मवीर कुमार ने आरपीएफ क्यूल का धन्यवाद किया और पुलिस पोस्ट क्यूल को अपनी संतुष्टि व्यक्त की।