पर्यावरण भारती द्वारा अनुसूचित जाति की कन्या के विवाह हेतु वस्त्र और आर्थिक सहयोग, समाज में समानता का संदेश
- Post By Admin on Apr 18 2025

पटना : राजेन्द्र नगर सेवा बस्ती में शुक्रवार को पर्यावरण भारती की ओर से एक पुनीत सामाजिक पहल के तहत अनुसूचित जाति की एक कन्या के विवाह के अवसर पर सम्मानपूर्वक वस्त्र भेंट किए गए और आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस मांगलिक कार्यक्रम का नेतृत्व बाढ़ जिला के पर्यावरण संयोजक सुरेंद्र प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम में पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि "मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है" और इस भावना से प्रेरित होकर संगठन ने यह सेवा कार्य किया। इस अवसर पर "चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है..." जैसे भावपूर्ण गीत के माध्यम से सामाजिक एकता और भारतीय संस्कृति की महत्ता को भी दर्शाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं तिरहुत प्रमंडल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरिता शंकर ने कहा कि अभावग्रस्त कन्याओं के विवाह में वस्त्र दान और आर्थिक सहयोग अत्यंत पुण्यदायी कार्य है। उन्होंने संपन्न परिवारों से अपील की कि वे कम से कम एक जरूरतमंद कन्या के विवाह का संपूर्ण दायित्व लें। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में छुआछूत और भेदभाव की जड़ें स्वतः कमजोर होंगी।
इस अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट ऋचा कुमारी, कुमारी नैना मल्लिक, नंदिनी कुमारी, सूरज मल्लिक, रॉकी मल्लिक, राहुल मल्लिक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को समाजसेवा की एक मिसाल बताया और इस तरह के आयोजनों को समाज में प्रेरणास्रोत करार दिया।