भारत रंग महोत्सव के तहत पंचम वेद नाटक का हुआ मंचन

  • Post By Admin on Feb 17 2025
भारत रंग महोत्सव के तहत पंचम वेद नाटक का हुआ मंचन

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) द्वारा आयोजित भारत रंग महोत्सव के अंतर्गत मुजफ्फरपुर में अंतरराष्ट्रीय थिएटर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय कला एवं संस्कृति को जीवंत किया।

इस महोत्सव के तहत भारतीयम संस्था द्वारा अमन चिल्ड्रेन स्कूल, मालीघाट, जनहित प्रतिष्ठान द्वारा संत प्रेम भिक्षुक इंटर कॉलेज, जीरो माइल और अभिनंदन द्वारा रतन कैंपस, चमरुआ में बहुचर्चित नाटक ‘पंचम वेद’ का मंचन किया गया।

कार्यक्रम के संदर्भ में भारतीयम के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य एक साथ विभिन्न स्थानों पर नाटक का मंचन कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास भारतीय रंगमंच को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

रंगकर्मी सुनील कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल भारत में ही नहीं, बल्कि श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों में भी आयोजित किया गया, जिससे भारतीय संस्कृति की पहुंच अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बढ़ रही है।

मुजफ्फरपुर जनहित प्रतिष्ठान के सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। वहीं, अभिनंदन के प्रभात कुमार रंजन और सचिन अभिनंदन ने बताया कि पंचम वेद नाटक का मंचन संस्कृति मंत्रालय, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) एवं अन्य सांस्कृतिक संस्थाओं के सहयोग से पूरे भारत में किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास हमारी विलुप्त होती भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करने और समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास है।