पाकिस्तानी बहू सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बेटी का नाम रखा मीरा, बोली- अब हमेशा हिंदुस्तान में रहूंगी
- Post By Admin on Mar 26 2025

पटना : भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर चर्चा में आईं पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा के घर नन्हीं किलकारी गूंजी है। सीमा ने अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है। इस बार सचिन और सीमा की यह संतान दोनों के प्यार की निशानी मानी जा रही है।
सीमा और सचिन ने अपनी नवजात बेटी का नाम 'मीरा' रखा है। यह नाम उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की परम भक्त और कवियित्री ‘मीरा बाई’ से प्रेरित होकर रखा है। फिलहाल यह नाम प्यार से बुलाने के लिए रखा गया है, जबकि पंडित जी के मुताबिक औपचारिक नामकरण आगे किया जाएगा।
सीमा हैदर ने एक यूट्यूब वीडियो के जरिए अपने चाहने वालों को यह खुशखबरी दी। वीडियो में सीमा ने कहा, ‘हमने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है। मैं अब पूरी तरह हिंदू संस्कृति अपना चुकी हूं और अब यही मेरा घर है।’ सीमा ने बताया कि इससे पहले भी वह अपने चारों पाकिस्तानी बच्चों के नाम हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बदल चुकी हैं।
अवैध रूप से भारत आई थी सीमा
गौरतलब है कि मई 2023 में सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। PUBG गेम के जरिए सीमा की दोस्ती सचिन मीणा से हुई थी और दोनों को प्यार हो गया था। बिना वीजा-पासपोर्ट के सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत में दाखिल हो गई। इस मामले में सीमा को गिरफ्तार भी किया गया था, हालांकि अब वह जमानत पर बाहर है। सीमा का कहना है कि वह सचिन मीणा से शादी कर चुकी है और अब जिंदगी भर हिंदुस्तान में ही रहेगी। हालांकि अभी तक सीमा और उसके बच्चों की भारतीय नागरिकता को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
पाकिस्तान में नाराज है पहला पति गुलाम हैदर
सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर इस पूरे घटनाक्रम से काफी नाराज है। गुलाम हैदर आए दिन यूट्यूब पर वीडियो डालकर अपनी भड़ास निकालता है और अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की गुहार लगाता है। पांचवीं बार मां बनने की खबर से गुलाम हैदर और ज्यादा भड़क उठा है।
हिंदुस्तानी पहचान अपना रही है सीमा
सीमा हैदर अब पूरी तरह भारतीय संस्कृति और पहचान को अपना रही है। उसने कहा कि वह अपने बच्चों को भी यहीं बड़ा करेगी और हिंदू रीति-रिवाज से उनका पालन-पोषण करेगी। बेटी का नाम ‘मीरा’ रखकर सीमा ने एक बार फिर यह संकेत दिया है कि अब उसकी जिंदगी में पाकिस्तान का कोई स्थान नहीं है ।