पाकिस्तान ने ट्रेलर देख लिया, नहीं सुधरे तो पूरी फीचर फिल्म भी दिखाएगा भारत : राजीव रंजन

  • Post By Admin on May 14 2025
पाकिस्तान ने ट्रेलर देख लिया, नहीं सुधरे तो पूरी फीचर फिल्म भी दिखाएगा भारत : राजीव रंजन

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है। आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए साफ कहा कि भारत के खिलाफ किसी भी आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के इस सख्त संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कल दुनिया ने 21वीं सदी के भारत की दहाड़ देखी है। पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश है कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा, तब तक न तो कोई बातचीत होगी और न ही व्यापारिक संबंध।

"ट्रेलर देखा है, अब फीचर फिल्म भी दिखाएंगे"

राजीव रंजन ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान ने भारत का ट्रेलर देख लिया है। अगर वह अब भी नहीं सुधरता, तो भारत पूरी फीचर फिल्म भी दिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले 72 घंटों में भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस नष्ट कर दिए हैं और एक बड़े आतंकी ठिकाने को भी ध्वस्त कर दिया है, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।

कश्मीर पर कोई समझौता नहीं

राजीव रंजन ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर पर बातचीत केवल पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करने को लेकर ही होगी। आतंकवाद खत्म करने के सवाल पर ही चर्चा होगी। किसी अन्य राष्ट्र की मध्यस्थता को भी भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है।

विपक्ष पर निशाना

विपक्ष के नेताओं द्वारा अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर की जा रही राजनीति पर राजीव रंजन ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि युद्ध जैसे हालात में पूरा देश एकजुट होता है, लेकिन विपक्ष के कुछ नेताओं के बयान दुर्भाग्यपूर्ण और असंगत हैं। भारत की परंपरा है कि संकट के समय सभी दल एक साथ खड़े होते हैं। ऐसे में विपक्ष का बेसुरा राग देश की एकता को कमजोर करता है।