बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • Post By Admin on Oct 18 2024
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखीसराय : गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को लेकर राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर में महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार सिंह के दिशा निर्देश में किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार के सहयोग से सभी छात्राओं ने अनुशासित एवं उत्साह पूर्वक पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, बाल विवाह और पर्यावरण संरक्षण पर छात्राओं के द्वारा पेंटिंग बनाया गया। 

ग्रुप 8 की छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल कियाI ग्रुप ए की छात्रा ने द्वितीय स्थान हासिल कियाI जबकि ग्रुप 06 की छात्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने निगम द्वारा संचालित सभी योजनाएं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दियाI जिला मिशन प्रशांत कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दियाI उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन ने जीवन कौशल एवं बाल अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कियाI लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार ने बेटियों की महत्ता के बारे में एवं उनके सशक्तिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दियाI वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार एवं उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वयक राज अंकुश शर्मा ने वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दियाI मौके पर सभी शिक्षक एवं छात्रा मनीषा कुमारी सुप्रिया कुमारी, कंगना कुमारी सहित दर्जनों छात्रा मौजूद रही I