धरोहर जगरूकता अभियान के तहत चित्रकला एवं लेखन प्रतियोगिता 

  • Post By Admin on Nov 21 2024
धरोहर जगरूकता अभियान के तहत चित्रकला एवं लेखन प्रतियोगिता 

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नोनगढ में गुरुवार को विश्व धरोहर सप्ताह के तीसरे दिन पटना के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मंडल एवं हेरीटेज सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के बीच धरोहर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चित्रकला एवं धरोहर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहायक पुरातत्वविद संजय कुमार ने‌ कहा कि नोनगढ़ का इतिहास काफी गौरवशाली है। जिसके गर्भ में बहुत सारे पुरातात्विक अवशेष समाहित हैं। सभी अवशेषों का संरक्षण के लिए ग्रामीणों की जागरूकता अति आवश्यक है। गौरवशाली भविष्य के लिए धरोहरों का संरक्षण काफी आवश्यक है। जिला कार्यक्रम समन्वयक पीयूष कुमार झा ने कहा कि डीएम मिथलेश मिश्र की पहल पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम द्वारा जिले में विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन कर पुरातात्विक गौरव से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जा रहा है। हेरीटेज सोसायटी के डॉ अनंताशुतोष द्विवेदी ने कहा कि नोनगढ़ से प्राप्त मूर्तियां काफी अद्भुत व कलात्मक है। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली क्रमश: प्रीति कुमारी, राजनंदिनी कुमारी एवं श्रुति कुमारी तथा अपना नोनगढ़ धरोहर लेखन प्रतियोगिता में आरुषि कुमारी ने प्रथम, जूली कुमारी ने द्वितीय तथा नित्यानंद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जूली देवी के द्वारा मेडल, पुस्तक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञ फोटोग्राफर राजीव कुमार, आदि मौजूद थे।