पहलगाम आतंकी हमला : माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में शोक सभा का आयोजन, शहीदों को श्रद्धांजलि

  • Post By Admin on Apr 24 2025
पहलगाम आतंकी हमला : माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में शोक सभा का आयोजन, शहीदों को श्रद्धांजलि

लखीसराय : माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, लखीसराय में गुरुवार को पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक विशेष शोक सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करने, शहीदों को श्रद्धांजलि देने और छात्रों में देशभक्ति एवं मानवीय मूल्यों को जागृत करने का उद्देश्य लेकर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में हुई, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया। कैंडल लाइटिंग से पहले, दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम हमले में शहीद हुए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह घटना पूरे देश के लिए गहरा आघात है। हमें इस समय एकजुट होकर देश की सुरक्षा और मानवता के लिए खड़ा होना होगा। हमारे छात्र देश का भविष्य हैं, और हमें विश्वास है कि वे देश की एकता, अखंडता और शांति के रक्षक बनेंगे।”

विद्यालय की सचिव विजेता स्नेही ने कहा, “इस हमले में हुई क्षति की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन हम सबको एक जिम्मेदार नागरिक की तरह भाईचारे, सहानुभूति और सद्भाव का वातावरण बनाना होगा। आज का कार्यक्रम एक चेतना है, हमें देश के लिए सकारात्मक कार्य करने हैं।”

कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने आतंकवाद विरोधी संदेशों वाले पोस्टर और बैनर बनाकर कार्यक्रम को और भी प्रभावी बनाया।

कार्यक्रम का समापन “वन्दे मातरम्” के सामूहिक गायन के साथ हुआ। इस आयोजन ने न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि छात्रों में देशभक्ति, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत किया।