धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ, सहकारिता मंत्री ने किया उद्घाटन
- Post By Admin on Nov 15 2024

लखीसराय : खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को लखीसराय प्रखंड के बालगुदर पैक्स में किया गया। उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार की अधिसूचना संख्या 4500, 9 अक्तूबर के अनुपालन में किया गया। इस अवसर पर जिले के 20 चयनित समितियों के माध्यम से धान अधिप्राप्ति कार्य को गति देने की घोषणा की गई। उद्घाटन कार्यक्रम में लखीसराय के जिला पदाधिकारी, दी मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
धान अधिप्राप्ति कार्य का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित करना है। इसके लिए जिला टास्क फोर्स समिति द्वारा लखीसराय जिले में 20 समितियों का चयन किया गया है। अधिप्राप्ति कार्य की शुरुआत बालगुदर पैक्स से की गई है जो आगे पूरे जिले में संचालित होगा। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनके उत्पाद का समुचित मूल्य मिलेगा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। स्थानीय किसानों और सहकारी समितियों ने इस पहल की सराहना की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया।