धान अधिप्राप्ति की बैठक, जिलाधिकारी ने पैक्स को एक्टिव करने के दिए निर्देश
- Post By Admin on Nov 14 2024

सीतामढ़ी : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति को लेकर आज जिलाधिकारी रिची पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के कार्य में तेजी लाने और सभी पैक्स (प्रारंभिक कृषि सहकारी समितियों) को सक्रिय करने पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से मध्यम और लघु किसानों की अधिप्राप्ति प्रक्रिया को प्राथमिकता देने की बात कही ताकि इन किसानों से भी औसत खरीदारी सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। यदि किसी अधिकारी या कर्मी द्वारा इस प्रक्रिया में गड़बड़ी की जाती है, तो उन्हें कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अधिक से अधिक किसानों से संपर्क करें और उन्हें पैक्स/व्यापार मंडल के माध्यम से अपना धान बेचने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के किसानों से संपर्क करने का निर्देश दिया ताकि अधिप्राप्ति प्रक्रिया में कोई भी किसान छूट न जाए।
बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि अब तक 1197.32 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है, जो कुल 213 किसानों से की गई है। इस दौरान 38 किसानों को कुल 60 लाख 94 हजार 359 रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष किसानों के भुगतान में कोई विलंब नहीं होना चाहिए और इसे शीघ्र पूरा किया जाए।
सहकारिता विभाग ने बताया कि 200 पैक्स का चयन किया गया हैl जिनमें से 79 पैक्स अब तक सक्रिय हो चुके हैं। शेष पैक्स को जल्द से जल्द सक्रिय करने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में वरीय समाहर्ता श्री अभिराम त्रिवेदी, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में धान अधिप्राप्ति में तेजी आएगी और किसानों को निर्धारित समय पर उनका भुगतान किया जाएगा।