19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा हमारा शौचालय हमारा सम्मान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा पुरस्कार
- Post By Admin on Nov 23 2024

सीतामढ़ी : जिले में स्वच्छता और शौचालय उपयोग के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता और सतत उपयोग को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस अभियान में कोई भी व्यक्ति प्रतिभागी के रूप में भाग ले सकता है। बशर्ते वह शौचालय के महत्व और उसके सुरक्षित उपयोग से संबंधित कार्य कर रहा हो। विशेष रूप से, व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण, उसके सही रखरखाव, सौंदर्यीकरण और सुरक्षित उपयोग को लेकर किए गए प्रयासों को पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंचायत स्तर पर दो, प्रखंड स्तर पर तीन और जिला स्तर पर पांच व्यक्तियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “स्वच्छ शौचालय” के महत्व को बढ़ावा देने वाले बेहतरीन रिल्स बनाने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभागी अपनी भागीदारी के लिए डीआरडीए सीतामढ़ी द्वारा जारी ईमेल आईडी drda1sitamarhi@gmail.com पर अपना नाम, प्रखंड, पंचायत और मोबाइल नंबर भेज सकते हैं। इसके साथ ही वे व्यक्तिगत शौचालय से संबंधित कार्य के फोटोग्राफ, वीडियो और अन्य विवरण भी भेज सकते हैं। अभियान का टैगलाइन “शौचालय संवारे, जीवन निहारें” और हैशटैग #टॉयलेटफॉरडिग्निटी का उपयोग किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य जिले के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और हर घर में सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।