महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
- Post By Admin on Feb 20 2025

लखीसराय : जिला में महिला एवं बाल विकास निगम के तहत “संकल्प: हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन” योजना के अंतर्गत एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला आज अपराह्न 11:00 बजे से मंत्रणा कक्ष में होगी।
कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों के बीच सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना और उन्हें सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया तथा अन्य संबंधित अधिकारी भाग लेंगे।
यह कार्यशाला मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में एक कदम साबित होगी। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यशाला की योजना को अनुमोदित किया गया है और सभी संबंधित अधिकारियों से समय पर इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।