मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन

  • Post By Admin on Oct 26 2024
मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन

लखीसराय : जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा आज स्थानीय होटल भारती स्थित कार्यालय के सभागार में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

सम्मेलन के सचिव कवि देवेन्द्र सिंह 'आज़ाद' ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता सम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रो. विजयेन्द्र प्रसाद सिंह करेंगे। इस आयोजन में जिले के विभिन्न कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। गोष्ठी का उद्देश्य साहित्य प्रेमियों को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी रचनात्मकता का आदान-प्रदान कर सकें।