विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु वर्चुअल बैठक का आयोजन
- Post By Admin on May 28 2024

लखीसराय : आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत की सफलता को लेकर बीते देर शाम माननीय उच्च न्यायालय, पटना से वर्चुअल बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव प्रकोष्ठ में की गई। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने भाग लिया।
बैठक के माध्यम से बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए एवं लोगों को बताया जाए कि इसमें अधिक से अधिक भाग लेकर अपने मामलों का निःशुल्क निष्पादन कर सकें। प्रचार प्रसार हेतु व्यवहार न्यायालय परिसर एवं रेलवे न्यायालय किउल परिसर में इस आशय का फ्लेक्स बैनर भी लगाया गया। मुख्य डाकघर में विशेष लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु मोहर भी उपलब्ध कराया गया ताकि वहां से गुजरने वाले सभी पत्रों पर इस आशय का मोहर लगा सके, जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके।
विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु विशेष कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव कुमार मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नितेश कुमार पंजियार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रधान दंडाधिकारी श्रेया मिश्रा के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त सूची में जिले के पक्षकारों से वर्चुअल बातचीत की गई एवं उन्हें विशेष लोक अदालत से अपने मामलों का निष्पादन हेतु आग्रह किया गया। उपरोक्त सभी बातों की जानकारी प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सीतेश सुधांशु ने दी।