बाल श्रम उन्मूलन को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन, प्रवासी श्रमिकों को दी गई योजनाओं की जानकारी
- Post By Admin on Nov 04 2024

लखीसराय : दीपावली और छठ महापर्व के अवसर पर बिहार लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों और आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से लखीसराय जिले में बाल श्रम उन्मूलन एवं श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला जनसंपर्क कार्यालय, लखीसराय द्वारा जन जागृति कला मंच, पटना के कलाकारों के सहयोग से 2 नवंबर से 5 नवंबर 2024 के बीच जिले के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है।
श्रम संसाधन विभाग के इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों का आयोजन प्रमुख रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाट-बाजार और छठ घाटों पर किया जा रहा है, जहां लोगों का आना-जाना अधिक होता है। 2 नवंबर को लखीसराय, किऊल और मननपुर रेलवे स्टेशनों पर नाटकों का मंचन कर प्रवासी मजदूरों को बाल श्रम उन्मूलन, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, और बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी गई।
अभियान के अगले दिन, 3 नवंबर को कजरा रेलवे स्टेशन, रामगढ़ चौक बस स्टैंड और बाजार समिति बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वहीं, 4 और 5 नवंबर को केआरके मैदान, अशोक धाम मंदिर के पास, विद्यापीठ चौक, बड़हिया कॉलेज घाट जगदंबा मंदिर के पास और बड़हिया रेलवे स्टेशन परिसर में भी नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद ने जानकारी दी कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि प्रवासी श्रमिकों और स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।