विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा तिलोखर गांव में संगठन विस्तार बैठक
- Post By Admin on May 11 2025
.jpg)
लखीसराय : जिले के कच्छियाना पंचायत स्थित तिलोखर गांव में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा संगठन विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बालोपासना प्रमुख नवीन सोनी ने की, जबकि संचालन का कार्य जिला सहसंयोजक सन्नी सुमन ने किया।
बैठक में जिला सहसुरक्षा प्रमुख निर्मल झा ने हिंदू समाज को संगठित करने के लिए बौद्धिक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने जिले में बढ़ते लव जिहाद, गौ हत्या और धर्मांतरण के मामलों पर चिंता व्यक्त की और इसे एक गंभीर विषय बताया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के बारे में जानकारी देना था, जो 24 से 31 मई तक आरा (भोजपुर) में आयोजित किया जाएगा। निर्मल झा ने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में सभी कार्यकर्ताओं का भाग लेना अनिवार्य होगा और इसके लिए विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक में जिला संयोजक अमन आनंद, जिला विद्यार्थी प्रमुख मनीष कुमार, नीतीश जी, आकाश जी, ब्रजेश, दीपक, सोनू, मनीष जी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान संगठन विस्तार और हिंदू समाज के उत्थान के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई।