दानापुर से पुणे के लिए 12 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन
- Post By Admin on Nov 29 2024

हाजीपुर : यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे विभाग ने दानापुर से पुणे के लिए 12 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01481 और 01482 के तहत दानापुर और पुणे के बीच चलेंगी।
पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 01481), पुणे से प्रतिदिन 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा जैसे स्थानों से होकर गुजरेगी।
दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 01482) वापसी मार्ग पर दानापुर से प्रतिदिन 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे, ताकि यात्रियों को अधिक सीटें और सुविधाएं मिल सकें। यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है और उन्हें यात्रा में अधिक सुविधा प्रदान करेगा।