ऑपरेशन धराली : 357 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 8 सैनिक और 100 से ज्यादा नागरिक अब भी लापता

  • Post By Admin on Aug 08 2025
ऑपरेशन धराली : 357 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 8 सैनिक और 100 से ज्यादा नागरिक अब भी लापता

उत्तर काशी : उत्तराखंड के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन के बीच भारतीय सेना ने राहत और बचाव अभियान ‘ऑपरेशन धराली’ को पूरी ताकत के साथ जारी रखा है। अब तक 357 से अधिक लोगों को वायु और स्थल मार्ग से सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें 119 को देहरादून एयरलिफ्ट किया गया है। सेना ने 13 अपने जवानों को भी रेस्क्यू किया, जबकि 2 नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है।

हालांकि, 14 राज राइफल्स के 8 जवान और लगभग 100 नागरिक अभी भी लापता हैं। सेना ने जानकारी दी कि 7 अगस्त को कुल 68 हेलिकॉप्टर उड़ानें संचालित हुईं — जिनमें भारतीय वायुसेना की 6, सेना की 7 और नागरिक हेलिकॉप्टरों की 55 उड़ानें शामिल हैं। सी-295 विमान के जरिए देहरादून, हर्षिल, मतली और धारासू के बीच हेलि-ब्रिजिंग की जा रही है, साथ ही राहत सामग्री और बचावकर्मी दुर्गम इलाकों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

एनडीआरएफ के 105 जवान, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ और नागरिक प्रशासन की टीमें भी राहत कार्य में जुटी हैं। सेना ने हर्षिल में एक संचार नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जिसमें वाई-फाई और सैटेलाइट कनेक्टिविटी उपलब्ध है। बीएसएनएल और एयरटेल संचार सेवाएं बहाल करने में जुटे हैं।

धराली फिलहाल सड़क मार्ग से कटा हुआ है, लेकिन लिमचिगाड़ तक सड़क साफ हो चुकी है। बेली ब्रिज का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और इसे शुक्रवार शाम तक पूरा करने की उम्मीद है। हर्षिल और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी है तथा शेष बचे नागरिकों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी है।

भारतीय सेना ने दोहराया है कि कठिन भू-भाग और खराब मौसम की चुनौतियों के बावजूद वह 24 घंटे राहत और बचाव कार्य जारी रखेगी, ताकि सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।