ऑपरेशन अमानत : यात्रियों को लौटा रही मुस्कान, यात्री का खोया ट्रॉली बैग सुरक्षित लौटाया

  • Post By Admin on Dec 16 2024
ऑपरेशन अमानत : यात्रियों को लौटा रही मुस्कान, यात्री का खोया ट्रॉली बैग सुरक्षित लौटाया

लखीसराय : दानापुर रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन अमानत के तहत यात्रियों को अपनी खोई हुई संपत्ति वापस मिल रही हैl जिससे उनकी मुस्कान लौट आई है। इस अभियान के अंतर्गत बीते शनिवार को पटना जिले के अथमल गोला थाना क्षेत्र के निवासी ऋषभ कुमार का ट्रॉली बैग खो गया थाl जिसे रविवार को आरपीएफ की टीम ने सुरक्षित रूप से उनके पास लौटा दिया।

आरपीएफ किउल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बीते 13 दिसंबर को मालदा टाउन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13416 डाउन) से एक ब्राउन कलर का ट्रॉली बैग गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। रेल पुलिस ने तत्परता से इस बैग को उतारकर किउल रेलवे सुरक्षा बल थाना में सुरक्षित रख लिया।

ऋषभ कुमार ने इसके बाद लिखित आवेदन, टिकट और आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ बैग का दावा किया। सभी दस्तावेजों का मिलान करने के बाद संतुष्ट होने पर उन्हें उनका खोया सामान लौटा दिया गया। बैग में उनका व्यक्तिगत सामान थाl जिसे पाकर उनकी चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

आरपीएफ किउल के ऑपरेशन अमानत के तहत कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाती है और यात्रियों को उनकी खोई हुई चीजें जल्दी से वापस दी जाती हैं। इस अभियान ने यात्रियों में रेलवे सुरक्षा बल के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।