ऑपरेशन अमानत : आरपीएफ किऊल ने लौटाया यात्री का छूटा सामान

  • Post By Admin on Nov 25 2024
ऑपरेशन अमानत : आरपीएफ किऊल ने लौटाया यात्री का छूटा सामान

लखीसराय : आरपीएफ किऊल ने "ऑपरेशन अमानत" के तहत अपनी तत्परता से एक यात्री का मोबाइल और चश्मा सुरक्षित लौटाया। गाड़ी संख्या 03229 के कोच नंबर B2 सीट नंबर 34 पर यात्रा कर रहे मंजूनाथ का एंड्रॉयड मोटरोला मोबाइल और चश्मा जाजपुर रोड से जसीडीह के बीच छूट गया था। रेल मदद शिकायत नंबर 2024112303077 के माध्यम से सूचना मिलते ही आरपीएफ पाली अधिकारी एसआई ललन कुमार सिंह ने ट्रेन को अटेंड कर सामान बरामद किया और इसे आरपीएफ थाना किऊल में सुरक्षित रखा।

शिकायतकर्ता के रिश्तेदार आंध्र प्रदेश के अनंतपुर निवासी साईं शरण ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ थाना में उपस्थित होकर सामान का दावा किया। जांच-पड़ताल के बाद सुपुर्दगीनामा तैयार कर लगभग 11,000 रुपये मूल्य का मोबाइल और चश्मा सुरक्षित सौंपा गया। आरपीएफ किऊल की यह पहल उनकी जिम्मेदारी, ईमानदारी और यात्रियों के हित में तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण है। "ऑपरेशन अमानत" यात्रियों के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।