रियासी में बादल फटने से त्रासदी, मलबे में दबकर दंपति समेत 5 मासूमों की मौत

  • Post By Admin on Aug 30 2025
रियासी में बादल फटने से त्रासदी, मलबे में दबकर दंपति समेत 5 मासूमों की मौत

रियासी : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के माहौर इलाके में शुक्रवार रात बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबकर एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके पांच मासूम बच्चे शामिल हैं।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, नजीर अहमद (37) अपनी पत्नी वजीरा बेगम (35) और बच्चों के साथ मकान में सो रहे थे। देर रात अचानक बादल फटा और पहाड़ से आया भारी मलबा सीधे उनके घर पर जा गिरा। पूरा परिवार दब गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सुबह स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी सातों शवों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

स्थानीय विधायक मोहम्मद खुर्शीद ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “इतनी तेज बरसात और तूफान मैंने पहले कभी नहीं देखा। पूरा परिवार गरीब था और सोते-सोते काल के गाल में समा गया। यह बहुत बड़ी त्रासदी है।”

उन्होंने बताया कि लगातार बारिश से राहत और बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। भदौरा ब्रिज बह जाने से सड़क मार्ग बंद हैं। बावजूद इसके प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है और पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों तक मदद पहुंचाने की कोशिशें जारी हैं।