मुजफ्फरपुर में मस्जिद परिचय कार्यक्रम : समाज में सद्भाव और सेवा का संदेश
- Post By Admin on Jan 19 2026
मुजफ्फरपुर : स्थानीय ईदगाह मस्जिद, पावर हाउस चौक, माड़ीपुर में जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मस्जिद परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मस्जिदों के सामाजिक, शैक्षणिक और कल्याणकारी योगदान को दर्शाना और अंतरधार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर स्थानीय अध्यक्ष डॉ. महमूदुल हसन ने पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से मस्जिद की महत्ता, इसके सामाजिक योगदान और मानव कल्याण हेतु किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशेष रूप से गैर-मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए वुज़ू, अज़ान और नमाज़ का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया, ताकि वे इस्लामी इबादत को आसानी से समझ सकें।
प्रश्नोत्तर सत्र में वरिष्ठ गांधीवादी श्री लक्ष्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक सोच पैदा करने और नकारात्मक धारणाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता साहू भूपाल भारती ने इसे अंतरधार्मिक सद्भाव के प्रसार के लिए बेहद उपयोगी बताया। प्रो रवि शंकर ने मस्जिद के सामाजिक और मानव कल्याण संबंधी उद्देश्यों को पंचायत और वार्ड स्तर तक प्रदर्शित करने का सुझाव दिया। मानवाधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद इश्तेयाक ने बताया कि मस्जिद सदैव गैर-मुस्लिम भाई-बहनों के श्रद्धा और आस्था का केंद्र रही है।
सभा में पूर्व उप महापौर विवेक कुमार, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संजीव साहू, उमेश कुमार, प्रो अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र राय, अजीत निराला, एडवोकेट मुकेश ठाकुर, चिराग पोद्दार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
नूरुल्लाह ख़ान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जबकि हस्साम तारिक और मोहम्मद इश्तेयाक ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में अशरफुल हक, हामिद हुसैन, सैयद अहमद, सरफराज़ आलम, अब्दुल अज़ीज़, हैदर अली, साजिदुल्लाह ख़ान, प्रोफेसर सलमान, रफ़ीउल्लाह अंसारी सहित बड़ी संख्या में सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही।
डॉ. महमूदुल हसन, जिला अध्यक्ष, जमात-ए-इस्लामी हिंद, मुजफ्फरपुर ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।