सोपोर से कुलगाम तक सुरक्षाबलों की बड़ी मुहिम, जेईआई के ठिकानों पर छापेमारी
- Post By Admin on Nov 12 2025
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षाबलों ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। बुधवार को सोपोर और कुलगाम जिलों में संयुक्त सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े ठिकानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारियों के अनुसार, सोपोर, जैंगीर और रफियाबाद इलाकों में एक साथ 25 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए। ये अभियान विश्वसनीय खुफिया इनपुट्स पर आधारित थे, जिनसे संकेत मिला था कि JeI से जुड़े कुछ व्यक्ति अपनी गतिविधियों को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं।
छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सोपोर पुलिस की उस निरंतर रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत आतंकवादी नेटवर्क और उसके वैचारिक ढांचे को जड़ से खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में, बुधवार को कुलगाम जिले में भी प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ एक और बड़ा अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों ने 200 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। पिछले चार दिनों में कुल मिलाकर 400 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी ली गई और 500 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। इनमें से कई को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जमीनी स्तर पर आतंकवाद को समर्थन देने वाले ढांचे को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में उठाया गया कदम है।
कुलगाम पुलिस ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ अपनी ‘ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ पर कायम है और किसी भी तत्व को जिले की शांति एवं सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।