बीज उत्पादक किसानों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

  • Post By Admin on Oct 19 2024
बीज उत्पादक किसानों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) लखीसराय के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कार्यक्रम से हुआ। जिसे बीपीआरओ उपेंद्र कुमार, केवीके वैज्ञानिक डॉ. सुधीर चंद्र चौधरी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रजनीश कुमार तथा कृषि समन्वयक अजय प्रभाकर के द्वारा किया गया। 

वित्तीय वर्ष 2024-25 के अधीन प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन योजना अंतर्गत एफपीओ से जुड़े किसानों को बेहतर और उन्नत बीज उत्पादन की दिशा में आवश्यक जानकारियां दी गई। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र हलसी के वरिय वैज्ञानिक सुधीर चन्द्र चौधरी द्वारा किसानों को प्रशिक्षित करते हुए बीज का चयन, जांच तथा बीज को प्रमाणित बनाने के संस्करण से संबंधित विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।

ज्ञात हो कि, एफपीओ द्वारा रजिस्टर्ड किसानों को दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण के बाद उनके बीच आधार बीज का वितरण किया जाता है। जिससे उत्पादित होने वाले बीजों को बीआरबीएन के द्वारा ही समर्थन मूल्य से कहीं अधिक दर पर खरीदगी कर लिया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य गेंहू के उन्नत और प्रमाणित बीजों को तैयार किया जाना है। 

मौके पर किसान सौरव कुमार, जगतानंद प्रसाद, कन्हैया कुमार, पंकज कुमार, ब्रजेश कुमार, हरिकांत सिंह, राममूर्ति कुमार, अनिल कुमार, मंजीत कुमार आदि के साथ ही कार्यपालक सहायक गोपाल कुमार, राजीव कुमार, लेखापाल गोपाल कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।