दरभंगा में 27 जनवरी को होगा एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला
- Post By Admin on Jan 22 2025

दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा द्वारा आगामी 27 जनवरी 2025 को एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राजकीय आई.टी.आई. रामनगर, लहेरियासराय, दरभंगा के परिसर में किया जाएगा। जिसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। मेला सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे अपराह्न तक चलेगा।
इस मेला में निजी क्षेत्र के कुल 20 नियोजक कंपनियां भाग लेंगी। इनमें प्रमुख नामों में एल.आई.सी ऑफ इंडिया, सिंधुजा माईको क्रेडिट प्रा.लि., एसट्री मोटरर्स (टाटा मोटरर्स दरभंगा), शिव शक्ति वाहन प्रा. लि., सैटिंन फिन कॉर्प लि., आम फाउंडेशन और विजन इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं।
मेला में कुल 1500 रिक्तियों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें विभिन्न विभागों और उद्योगों से संबंधित अवसर होंगे। इसके अतिरिक्त, इच्छुक शिक्षित बेरोजगारों के लिए सरकार द्वारा संचालित स्व-रोजगार योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। संबंधित विभाग अपनी योजनाओं के बारे में स्टॉल लगाकर जानकारी प्रदान करेंगे।
नियोजन मेला में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। साथ ही, अभ्यर्थियों को बायो डाटा भी लाना आवश्यक होगा। विभाग केवल सुविधाप्रदाता की भूमिका में रहेगा और नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक खुद जिम्मेदार होंगे।