दूसरे दिन भी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजन एवं प्रवचन आयोजित

  • Post By Admin on Jan 24 2025
दूसरे दिन भी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजन एवं प्रवचन आयोजित

लखीसराय : जिले के ऐतिहासिक किऊल दुर्गा मंदिर में आयोजित किऊल महोत्सव 2025 के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से भाग लिया। तीन दिवसीय महोत्सव (22 जनवरी से 24 जनवरी) के अंतर्गत गुरुवार को भी पूजन, प्रवचन और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति में लीन हुए।

इस महोत्सव का आयोजन किऊल दुर्गा मंदिर परिसर में किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य स्थानीय संस्कृति, परंपरा और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित और बढ़ावा देना है। महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन, भजन-कीर्तन, भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां हो रही हैं। जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।

दूसरे दिन भी विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक प्रवचनों के माध्यम से उपस्थित जनों को धर्म और अध्यात्म का संदेश दिया गया।

महोत्सव में किऊल महोत्सव के मुख्य संरक्षक सुबोध कुमार एवं संयोजक नवल कुमार सहित आयोजन समिति के अन्य प्रमुख सदस्य नंदलाल बैनर्जी उर्फ़ जुलु दा, सुरेश प्रसाद सिंह, बंगाली पासवान, श्रवण मंडल, अरुण मंडल, रामेश्वर यादव, संजीव कुमार, अशोक मंडल, रविकांत यादव, बालमुकुंद मंडल और दुर्गा वाहिनी के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। इनके प्रयासों से यह महोत्सव सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है।

महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक संगीत और नृत्य, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां भी हो रही हैं। जिससे श्रद्धालु भक्ति और मनोरंजन दोनों का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान धार्मिक प्रवचनों में आध्यात्मिक गुरु एवं विद्वानों ने धर्म, संस्कृति और समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना पर जोर दिया।

24 जनवरी को महोत्सव के अंतिम दिन विशेष महायज्ञ, आरती, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महोत्सव को ऐतिहासिक और यादगार बनाएं।