अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस : राष्ट्रीय धरोहर हिफाजत विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन
- Post By Admin on May 18 2024
.jpg)
लखीसराय : “अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस" के उपलक्ष्य में विरासत/राष्ट्रीय धरोहर की हिफाजत के संकल्प पर आधारित साप्ताहिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, के अंतर्गत लखीसराय संग्रहालय, लखीसराय के सभागार एवं सेंट्रल हाल में भव्य रूप से किया गया।
इस दौरान अभिविन्यास एवं विरासत जागरुकता विषय पर आधारित प्रतियोगिता कार्यक्रम में लखीसराय जिला से दर्जनों सरकारी एवं निजी विद्यालय के प्रथम से बारहवीं वर्ग के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से प्रतिभागिता दिखाया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ करते हुए लखीसराय संग्रहालय के संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने दर्जनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विरासत एवं राष्ट्रीय धरोहर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उसकी हिफाजत हेतु युवा पीढ़ी को संकल्प दिलाया। डॉ. यादव ने कहा कि विरासत हमारे पूर्वजों की थाती है इसे संजोने तथा सुरक्षित एवं संरक्षित कर उसे संग्रहालय तक पहुंचाना हर युवा का नैतिक दायित्व है। विरासत हमारी अमूल्य धरोहर है, इसका संरक्षण ही राष्ट्र के प्रति सच्ची श्रद्धा है। डॉ. मनोज कुमार चौधरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाए जाने के औचित्य, महत्व एवं उस विरासत को वसीयत के रूप में छोड़े जाने के दायित्व से बच्चों को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम को वरीय शिक्षक डॉ. मनोज कुमार चौधरी, सहायक शिक्षिका श्रीमती रश्मि प्रभा के साथ उपस्थित दर्जनों विद्यालयों से 500 की संख्या में छात्र-छात्राओं ने विरासत एवं धरोहर की हिफाजत पर संकल्प के साथ अपना-अपना विचार साझा किया।
सनद रहे कि यह कार्यक्रम दिनांक- 24 मई तक लगातार जारी रहेगा। लखीसराय संग्रहालय के लिए यह पहला कार्यक्रम है। सफल प्रतिभागियों को 24 मई, 2024 को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से नवाजा जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य लोगों के साथ संग्रहालय के श्री रवि राज राजेश कुमार पंडित, राजेन्द्र यादव, सादिक आलम, मो. नसरुलह आलम, बीबी नूर फिरदौस, अमित कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, शिवम कुमार, पप्पू यादव, राहुल कुमार, विकास कुमार, विशाल कुमार, जे. के वीडियो ग्राफर आदि लोग सक्रिय रूप से उपस्थित रहें।