नव वर्ष पर श्री बाल हनुमान मंडल द्वारा आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- Post By Admin on Jan 01 2026
मुजफ्फरपुर : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुजफ्फरपुर के श्री राम कॉलोनी, केदारनाथ रोड स्थित श्री बाल हनुमान मंडल की ओर से भजन एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला।
आयोजन के दौरान स्थानीय कलाकारों ने भगवान श्री राम और प्रभु श्री हनुमान के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित सदस्यगण, अभिभावक, गण्यमान्य अतिथि और बच्चे भक्तिरस में डूब गए। पंडित महेन्द्र जी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ प्रभु श्री राम और प्रभु श्री हनुमान की ज्योति प्रज्वलित की गई।
नव वर्ष के स्वागत अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील मुंदरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस आयोजन को सफल बनाने में सुरेश खेतान, सार्थक संघई, किशन डागा, प्रमोद सांगानेरिया, मौसम पालरिवाल और संजय सोमानी ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं, श्री विश्वनाथ भरतिया, श्री राजकुमार सिंह, श्री प्रेम प्रकाश मोदी, श्री दिलीप अग्रवाल, श्री उज्जवल जाजोदिया, दीपक भरतिया सहित शहर के कई गण्यमान्य लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रभु की आराधना की और ज्योति प्रज्वलित की।
श्री बाल हनुमान मंडल परिवार ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा।