राष्ट्रीय युवा दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 200 से अधिक ग्रामीणों को मिला लाभ
- Post By Admin on Jan 11 2026
मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गायघाट प्रखंड के राघोपुर में सेवा भाव की मिसाल देखने को मिली। सेवा भारती, आरोग्य भारती, सहकार भारती एवं एनएमओ (NMO) बिहार प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर में एसकेएमसीएच (SKMCH) की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा दो सौ से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित की गईं।
शिविर के दौरान ग्रामीणों की सामान्य जांच के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों को लेकर परामर्श भी दिया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा। इस अवसर पर सहकार भारती के जिला महामंत्री राजेश कुमार ने बताया कि सेवा भारती बीते आठ वर्षों से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पूरे बिहार में “स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा” का आयोजन कर रही है। इसके माध्यम से कमजोर बस्तियों और जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में गायघाट के खंड कार्यवाह अभिषेक सुमन, अरुण यादव, रोहित ठाकुर, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. रक्षिका, डॉ. कुमारी लिल्ली, अभय गर्ग, शिवम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।