राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर पर्यावरण भारती ने किया पीपल वृक्षारोपण, दी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा
- Post By Admin on Jun 29 2025

लखीसराय : राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस एवं महान वैज्ञानिक प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में पर्यावरण भारती की ओर से लखीसराय के के.आर.के. मैदान, नया बाजार में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में देववृक्ष पीपल के पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि लगातार बढ़ती मानव जनसंख्या और जंगलों की बेहिसाब कटाई के कारण आज धरती का पर्यावरण असंतुलित हो गया है। हर ओर कंक्रीट का जंगल खड़ा कर दिया गया है, जिसका दुष्परिणाम अब भयंकर प्राकृतिक आपदाओं के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की हालिया घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सब प्रकृति के दोहन का नतीजा है। ऐसे में पेड़ लगाना और पर्यावरण की रक्षा करना आज सबसे जरूरी कार्य बन गया है।
राम बिलास शाण्डिल्य ने यह भी बताया कि 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस की स्मृति को समर्पित है। इस दिवस का उद्देश्य आम जनमानस में सांख्यिकी के महत्व को समझाना है, जिससे सामाजिक और आर्थिक नीतियों को प्रभावी ढंग से तैयार किया जा सके। साथ ही यह दिन सांख्यिकी की उपयोगिता और प्रो. महालनोबिस के अद्वितीय योगदान को याद करने का अवसर भी है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया और पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में अजीत कुमार सिंह, अक्षत राज, दीवेश मोदी, कन्हैया मोदी, अनुराग गोस्वामी, मोनू विश्वकर्मा, छोटू, आशीष और अभय शामिल रहे।
इस प्रेरणादायक आयोजन ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता—दोनों पहलुओं को एक साथ जोड़ने का काम किया।