बुढ़वा मंगल होली पर बुजुर्गों ने जमकर खेली फूलों और गुलाल की होली

  • Post By Admin on Mar 18 2025
बुढ़वा मंगल होली पर बुजुर्गों ने जमकर खेली फूलों और गुलाल की होली

समस्तीपुर : मोरवा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध खुदनेश्वर मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री शिव मंदिर खुदनेश्वर धाम न्यास प्रबंधन समिति की ओर से बुढ़वा मंगल होली का भव्य आयोजन किया गया। इस खास मौके पर पचास वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की टोली ने एकजुट होकर रंग-गुलाल उड़ाया और होली की मस्ती में सराबोर हो गए।  

परिसर में पारंपरिक ढंग से होली गीत गाए गए और बुजुर्गों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। आयोजन में पुआ, पकवान और ठंडाई का भव्य प्रसाद तैयार किया गया, जिसे भक्तों और श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।  

न्यास समिति ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बुजुर्गों के सम्मान और होली के पारंपरिक स्वरूप को जीवित रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।