भाई दूज पर बहनों ने की भाईयों की लंबी आयु की कामना, हर्षोल्लास से मनाया पर्व

  • Post By Admin on Nov 04 2024
भाई दूज पर बहनों ने की भाईयों की लंबी आयु की कामना, हर्षोल्लास से मनाया पर्व

लखीसराय : जिले में रविवार को भाई दूज का पर्व बड़े ही उत्साह और परंपरागत तरीके से मनाया गया। रक्षाबंधन की तरह भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक भाई दूज पर बहनों ने अपने भाई की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के साथ भगवान से प्रार्थना की। लखीसराय के पुरानी बाजार, नया टोला वार्ड नंबर 10 में सामूहिक रूप से शादीशुदा और कुंवारी बहनों ने भाई दूज का पर्व मनाते हुए अपने भाईयों के लिए मंगलकामनाएं कीं।

सामूहिक पूजा में शामिल हुईं रीना कुमारी ने बताया कि भाई दूज का पर्व हर साल कार्तिक शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है, जिसमें बहनें अपने भाई की दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करती हैं। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करती हैं और भाई भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लेते हैं। रानी सती मंदिर के पुजारी हरिशंकर पाण्डेय ने बताया कि इस दिन भाई का तिलक करने से उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता और उसका जीवन सुखमय होता है।

भाई दूज के इस पावन पर्व से जुड़ी कथा के अनुसार, सूर्यदेव की पुत्री यमुना ने अपने भाई यमराज को अपने घर बुलाकर प्रेमपूर्वक उनका सत्कार किया था। यमराज ने अपनी बहन के प्रेम से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया कि जो भाई इस दिन अपनी बहन से तिलक ग्रहण करेगा, उसे यम का भय नहीं रहेगा। तभी से इस दिन को भाई दूज के रूप में मनाने की परंपरा है, जिसमें बहनें अपने भाई के लिए मंगलकामनाएं करती हैं।

भाई दूज के इस पर्व को लेकर लखीसराय में बहनों और भाईयों के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिला, जिसमें परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का यह पर्व मनाया गया।