पुल से नीचे गिरने से हुई वृद्ध की मौत
- Post By Admin on Oct 18 2024

लखीसराय : दानापुर रेल मंडल अंतर्गत लखीसराय क्यूल रेलवे पुल के पूर्वी छोर पर से नीचे गिरने से बीते गुरुवार को एक वृद्ध की मौत हो गई।
किउल जीआरपी थानाध्यक्ष नसीम अहमद को जानकारी मिलने पर उसे उठाकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर निवासी 70 वर्षीय सेवानिवृत चपरासी दशरथ झा लखीसराय से ट्रेन पकड़ने के लिए क्यूल जा रहे थे। उसी दौरान मालगाड़ी देखकर हरबड़ाहट में पुल के नीचे कूद पड़े।
परंतु असंतुलित होकर गिरने के बाद बुरी तरह चोटग्रस्त होने के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार परिजनों को इस संबंध में सूचना भेजी जा रहा है।