नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान की शुरुआत
- Post By Admin on Apr 01 2024
.jpg)
लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले में जन संपर्क कार्यालय और आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त प्रयास से लखीसराय जिले के सात प्रखंडों के पंचायतों में भूकंप, बाढ़, और अन्य आपदाओं के बचाव से संबंधित जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।
इस क्रम में सोमवार को पटना के टीम जन जागृति कला मंच ने पिपरिया प्रखंड के सैदपुरा पंचायत और सहरसा के एडवरटाइज एंड सेल्स ने सूर्यगढ़ा प्रखंड के महेशपुर और अलीनगर पंचायत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद ने बताया कि सूचना और जन संपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य जारी है।