सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में एनएसएस ने फैलाया सड़क सुरक्षा का संदेश
- Post By Admin on Jan 24 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के सदातपुर स्थित भारतीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अवसर पर “सड़क सुरक्षा जागरूकता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएड और डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई है। जिसमें छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों, सड़क सुरक्षा अधिनियम, जेब्रा क्रॉस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपनी यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हम छात्रों और आम जनता में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराना चाहते हैं।
लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि इस वर्ष की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम “सड़क सुरक्षा नायक बने” है, जो सड़क सुरक्षा के लिए सामूहिक जिम्मेदारी पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की एनएसएस इकाई इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है।
कॉलेज के सचिव डॉ. ललित किशोर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार और प्रोफेसर अंगज ने भी एनएसएस के छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। जिन्होंने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर और बैनर के जरिए महत्वपूर्ण संदेश फैलाया।