बिना इंश्योरेंस गाड़ी, अब सीधे कटेगा चालान

  • Post By Admin on Apr 15 2025
बिना इंश्योरेंस गाड़ी, अब सीधे कटेगा चालान

पटना : बिहार में अब बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों को एक बड़ी खबर मिली है। राज्य के स्मार्ट सिटी इलाकों, जैसे पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ में अब बिना बीमा वाले वाहनों का ऑटोमैटिक चालान कटेगा। यह चालान ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरों की मदद से किए जाएंगे, जो वाहनों के नंबर प्लेट को पहचानकर तुरंत चालान जनरेट करेंगे।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब हर वाहन की बीमा स्थिति की जांच की जाएगी और अगर गाड़ी का बीमा वैध नहीं होगा तो संबंधित वाहन मालिक का ई-चालान काटा जाएगा। चालान भरने के लिए वाहन मालिक को एक दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा, जिसके दौरान वह चालान का भुगतान कर सकेगा।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले यह व्यवस्था टोल प्लाजा पर लागू की जा चुकी थी, लेकिन अब इसे पूरे शहरों में लागू किया जाएगा। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के पास हैंड होल्ड डिवाइस भी हैं, जिससे वे मौके पर भी चालान काट सकेंगे।

संजय अग्रवाल ने कहा कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस न केवल कानूनी सुरक्षा है, बल्कि यह दुर्घटना के वक्त पीड़ितों को मुआवजा दिलवाता है। उन्होंने वाहन मालिकों से अपील की कि वे जिम्मेदारी से सड़क पर वाहन चलाएं और बीमा अपडेट करवाएं। यह व्यवस्था अब वाहन मालिकों को और अधिक सतर्क रहने के लिए मजबूर करेगी।