नोएडा : कृष्णा प्लाजा में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

  • Post By Admin on Nov 17 2025
नोएडा : कृष्णा प्लाजा में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

नोएडा : सेक्टर-18 के व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित कृष्णा प्लाज़ा में सोमवार तड़के एक बार फिर भीषण आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। सुबह करीब 3:20 बजे मिली सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया। राहत की बात रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

फायर विभाग के अनुसार, प्लाज़ा के बाहरी हिस्से में स्थित रेस्टोरेंटों की इलेक्ट्रिकल वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की और कुछ ही मिनटों में शाफ्ट के रास्ते पांचवीं मंज़िल तक फैल गई। आग की तीव्रता देखकर फायर ब्रिगेड ने 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया।

बिल्डिंग बंद होने के कारण भीतर प्रवेश में आए अवरोध को देखते हुए पुलिस और फायर टीम ने शटर काटकर अंदर पहुंच बनाई और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आग को काबू में लेने के बाद पूरे परिसर में वेंटिलेशन और कूलिंग का काम भी पूरा कर लिया गया, ताकि दोबारा आग भड़कने की आशंका न रहे।

कृष्णा प्लाज़ा में यह पहली आग की घटना नहीं है। कुछ महीने पहले भी इसी परिसर में भीषण आग लगी थी, जिसमें लोगों को खिड़कियों से कूदकर जान बचानी पड़ी थी। उस घटना के बाद सुरक्षा मानकों को लेकर उठे सवाल अभी ठंडे भी नहीं पड़े थे कि एक बार फिर इस हादसे ने व्यवस्थाओं पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

लगातार आग की घटनाओं ने प्लाज़ा की सुरक्षा और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फायर और पुलिस विभाग ने प्रबंधन को सुरक्षा मानकों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।