तकनीकी शिक्षा में जीएनआईओटी की बड़ी उपलब्धि, तीन शाखाओं को एनबीए मान्यता
- Post By Admin on Jan 01 2026
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्थान को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (एनबीए) से तीन प्रमुख इंजीनियरिंग शाखाओं में मान्यता प्रदान की गई है।
एनबीए मान्यता कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शाखाओं को मिली है। यह उपलब्धि संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुदृढ़ शैक्षणिक व्यवस्था, उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और सतत सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
एनबीए से मिली यह मान्यता संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षण पद्धतियों, आधारभूत संरचना और छात्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाती है। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू), लखनऊ से संबद्ध (कॉलेज कोड: 132) यह संस्थान पिछले 25 वर्षों से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट योगदान देता आ रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता जीएनआईओटी परिवार की सामूहिक मेहनत, समर्पण और दूरदृष्टि का परिणाम है। वहीं, वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने कहा कि एनबीए मान्यता से संस्थान की साख और मजबूत होगी और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक एवं करियर अवसर प्राप्त होंगे।
जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने कहा कि एनबीए मान्यता संस्थान की निरंतर गुणवत्ता सुधार प्रक्रिया का प्रमाण है और भविष्य में अन्य कार्यक्रमों के लिए भी इसी दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दोहराया कि वह आगे भी उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान करने और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के अपने संकल्प पर कायम रहेगा।