महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ताली बजाने लगे नीतीश कुमार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

  • Post By Admin on Jan 30 2025
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ताली बजाने लगे नीतीश कुमार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित राजकीय समारोह के दौरान ताली बजाते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

गांधी घाट पर आयोजित था राजकीय समारोह

गुरुवार (30 जनवरी) को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पटना के गांधी घाट पर एक राजकीय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था और दो मिनट का मौन शोक भी रखा गया था। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ताली बजानी शुरू कर दी। जिससे वहां मौजूद अन्य अधिकारी और नेता अचंभित रह गए।

नंद किशोर यादव ने धीरे से रोका

मुख्यमंत्री को ताली बजाते देख बिहार विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव ने धीरे से उन्हें रोका और इशारों में ऐसा न करने का संकेत दिया। इसके बाद नीतीश कुमार ने अपनी गलती को भांपते हुए ताली बजाना बंद कर दिया। लेकिन तब तक कैमरों में यह दृश्य कैद हो चुका था।

विपक्ष ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री के इस व्यवहार पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समेत अन्य विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। आरजेडी नेता और पूर्व एमएलसी सुनील सिंह ने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा, "यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। नीतीश कुमार का इस तरह का कारनामा पहले भी देखा जा चुका है। जब एक अस्वस्थ चपरासी को नौकरी से हटाया जा सकता है, तो एक अस्वस्थ मुख्यमंत्री का पद पर बने रहना पूरे बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।"

विवादों में घिरे नीतीश कुमार

यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पहले भी कई मौकों पर उनके बयानों और कार्यों को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं।

गांधी घाट से मधेपुरा रवाना हुए मुख्यमंत्री

राजकीय समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत बिहार के विभिन्न जिलों के दौरे पर रवाना हो गए। गांधी घाट से निकलकर वे मधेपुरा के लिए प्रस्थान कर गए जहां उनके दौरे का अगला कार्यक्रम निर्धारित था।