नीतीश सरकार का तोहफ़ा : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऋण अब पूरी तरह ब्याज मुक्त
- Post By Admin on Sep 16 2025

पटना : विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण को पूरी तरह ब्याज मुक्त कर दिया है।
नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत 2016 से शुरू इस योजना के तहत पहले छात्रों को चार प्रतिशत तथा महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर आवेदकों को मात्र एक प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिलता था। लेकिन अब यह सुविधा सभी के लिए ब्याज रहित कर दी गई है।
सीएम ने बताया कि पहले दो लाख रुपए तक का ऋण 60 मासिक किस्तों (5 वर्ष) में चुकाने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर 84 किस्तें (7 वर्ष) कर दिया गया है। वहीं, दो लाख से अधिक ऋण को अब अधिकतम 120 किस्तों (10 वर्ष) में लौटाया जा सकेगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि इस फैसले से राज्य के अधिक से अधिक छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर पाएंगे और अपने साथ-साथ बिहार व देश का भविष्य संवार सकेंगे।