लखीसराय में भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा नववर्ष योग सत्र एवं हवन का आयोजन

  • Post By Admin on Mar 31 2025
लखीसराय में भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा नववर्ष योग सत्र एवं हवन का आयोजन

लखीसराय : भारत स्वाभिमान न्यास, लखीसराय के सौजन्य से नाथ स्कूल परिसर में नवरात्रि के प्रथम दिन विशेष योग सत्र एवं हवन का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का पहला दिन नवरात्रि उपवास, हवन और पूजन विधि पर केंद्रित रहा। योगाचार्य ज्वाला ने साधकों को खेचरी मुद्रा, प्राण मुद्रा, वायु मुद्रा, शीतली एवं शीतकारी प्राणायाम के साथ-साथ अपामार्ग जैसी औषधीय जड़ी-बूटियों के उपयोग के महत्व को विस्तार से समझाया।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने नौ दिनों तक संयमित जीवनशैली अपनाने और संगठन की शक्ति पर जोर दिया। वहीं, संरक्षक विश्वनाथ प्रसाद ने नवरात्रि पूजा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए साधकों को विशेष रूप से प्रथम एवं नवम दिन उपवास रखने की सलाह दी। इस आयोजन में भारत स्वाभिमान के किसान प्रभारी आनंदी मंडल, योग शिक्षक रंजीत जी, संगठन महामंत्री ममता जी, कार्यकर्ता चुन्नू जी सहित कई वरिष्ठ योग शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यासागर जी ने की, जबकि इंद्रजीत जी, मयंक जी और अशोक जी समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी इस पावन अवसर का हिस्सा बने।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने अगले रविवार को भी इसी प्रकार का विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की मंशा जाहिर की।