डॉ. अविनाश तिरंगा को बड़ी जिम्मेदारी, ग्रीन एनर्जी और ई-मोबिलिटी परिषद की संभाली कमान

  • Post By Admin on Jan 02 2026
डॉ. अविनाश तिरंगा को बड़ी जिम्मेदारी, ग्रीन एनर्जी और ई-मोबिलिटी परिषद की संभाली कमान

मुजफ्फरपुर : हरित ऊर्जा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में सक्रिय राष्ट्रीय संगठन Green Energy & E-Mobility Council of Bharat ने सर्वसम्मति से प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रहरी ‘ऑक्सीजन बाबा’ डॉ. अविनाश तिरंगा को संगठन का नेशनल प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। संगठन ने इस निर्णय को परिषद को नई दिशा और राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने वाला कदम बताया है।

कोविड-19 महामारी के दौरान निःस्वार्थ सेवा, जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने और मानवता के प्रति समर्पण के कारण डॉ. अविनाश तिरंगा देशभर में ‘ऑक्सीजन बाबा’ के नाम से चर्चित हुए। परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके नेतृत्व में संगठन पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के अभियानों को और अधिक प्रभावी रूप से आगे बढ़ाएगा।

परिषद के अनुसार, डॉ. तिरंगा के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने, ग्रीन एनर्जी, सोलर पावर, बैटरी स्टोरेज, ई-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए देशभर में जन-जागरूकता अभियान, नीति संवाद और जमीनी स्तर पर कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

नियुक्ति के बाद डॉ. अविनाश तिरंगा ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण और हरित ऊर्जा आज विकल्प नहीं, बल्कि भारत के भविष्य की अनिवार्यता है। उन्होंने कहा कि परिषद के माध्यम से गांव से लेकर शहर तक ई-मोबिलिटी और ग्रीन टेक्नोलॉजी को जन-आंदोलन का रूप दिया जाएगा।

डॉ. तिरंगा की नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों ने खुशी जताते हुए इसे स्वच्छ भारत, हरित भारत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।