मैट्रिक परीक्षा में कोटवा प्रखंड का टॉपर बना नवनीत शरण

  • Post By Admin on Apr 01 2024
मैट्रिक परीक्षा में कोटवा प्रखंड का टॉपर बना नवनीत शरण

मोतिहारी : इस वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित हाईस्कूल रामजी टोला के छात्र नवनीत शरण ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। मैट्रिक परीक्षा में 461 अंक प्राप्त कर नवनीत कोटवा प्रखंड का टॉपर बना है। प्रखंड टॉपर बनकर नवनीत ने अपने माता-पिता सहित पूरे कोटवा प्रखंड का नाम रौशन किया है। नवनीत की सफलता पर उसके पैतृक गांव पट्टी जसौली में जश्न का माहौल है। मैट्रिक का रिजल्ट आते ही नवनीत के परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया। बातचीत के दौरान प्रखंड टॉपर नवनीत ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस पदाधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। नवनीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरुकुल चिल्ड्रेन एकेडमी के ज्वाय श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों को दिया है। नवनीत के प्रखंड टॉपर बनने पर पूरन सर, अनमोल सर, मनीष सिंह, विपीन यादव एवं नीरज कुमार सहित अन्य लोगों ने उसे बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

मधुरेश प्रियदर्शी