फिर बरपाया कुदरत ने कहर : किश्तवाड़ के बाद कठुआ में बादल फटा, 4 की मौत
- Post By Admin on Aug 17 2025
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में प्रकृति ने एक बार फिर कहर बरपाया है। किश्तवाड़ में हाल ही में आई आपदा के बाद रविवार तड़के कठुआ जिले में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई जगहों पर भारी नुकसान की खबर है।
जानकारी के मुताबिक, कठुआ के जंगलोट इलाके में अचानक बादल फट गया, जिसके चलते आसपास के इलाकों में पानी का सैलाब उमड़ पड़ा। देखते ही देखते बस्तियां जलमग्न हो गईं और रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे तथा कठुआ थाना परिसर को भी गंभीर क्षति पहुंची।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना की सूचना मिलते ही कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना से बात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल राहत एवं बचाव कार्यों में तुरंत जुट गए हैं। सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी एक्स पोस्ट कर शोक जताया गया। पोस्ट में कहा गया कि कठुआ जिले के जोध खड्ड और जुथाना समेत कई इलाकों में भूस्खलन और जलप्रलय के कारण चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत, बचाव और सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले किश्तवाड़ जिले के चिशोती इलाके में गुरुवार को बादल फटने से भारी तबाही मची थी। वहां अचानक आई बाढ़ ने श्री मचैल यात्रा मार्ग को भी प्रभावित कर दिया था, जिसके चलते यात्रा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां लगातार बड़े पैमाने पर राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं।