राष्ट्रीय कवि सम्मेलन कवितांजलि का 26 अप्रैल को आयोजन
- Post By Admin on Apr 24 2025

लखीसराय : जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित टाउन हॉल में 26 अप्रैल को एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘कवितांजलि’ आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 51वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिव्य दिनकर संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन का संयोजन कवि विनीत शंकर ने किया है, और आयोजन का उद्देश्य रामधारी सिंह दिनकर को भारत रत्न देने के अभियान को भी समर्थन देना है।
कार्यक्रम में देशभर से प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार भाग लेंगे। इसमें मुंबई से पवन तिवारी (प्रसिद्ध कवि), शायर प्रबुद्ध सौरभ, उन्नाव से स्वयं श्रीवास्तव (प्रसिद्ध कवि), पटना से वीर रस के कवि उत्कर्ष आनंद, गोपालगंज से सान्या राय और दिल्ली से युवा वायरल कवि मुरारी मंडल अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
संस्था के संस्थापक और अधिवक्ता सतीश कुमार शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन साहित्य और कविता के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ रामधारी सिंह दिनकर की काव्य धारा को सम्मानित करने के लिए किया जा रहा है।
कार्यक्रम में साहित्य प्रेमियों के लिए एक अद्भुत कविता संकलन और कवि मंच पर संवाद का अवसर मिलेगा।