जनसंख्या नियंत्रण कानून व यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट का धरना प्रदर्शन

  • Post By Admin on Jul 11 2025
जनसंख्या नियंत्रण कानून व यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट का धरना प्रदर्शन

लखीसराय : देश में बढ़ती जनसंख्या और जनसांख्यिकीय असंतुलन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउंडेशन) के बैनर तले शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना आयोजित किया गया।

कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता (UCC), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लागू करने और वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जनसंख्या विस्फोट से गृह कलह की आशंका: संगठन

संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में वक्ताओं ने चेताया कि बढ़ती आबादी और धार्मिक जनसंख्या असंतुलन देश के भीतर गृह संघर्ष की स्थिति को जन्म दे सकते हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि एक विशेष वर्ग द्वारा रणनीति के तहत जनसंख्या वृद्धि की जा रही है, जबकि सनातन समाज की युवा पीढ़ी संतान सीमित करने की प्रवृत्ति की ओर बढ़ रही है, जिससे देश के भविष्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।

12 वर्षों से चला आ रहा है अभियान

धरना स्थल से वक्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट द्वारा बीते 12 वर्षों से इस मुद्दे पर निरंतर सभाएं, धरना, सांसद संवाद, राष्ट्रपति से भेंट जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, और 125 से अधिक सांसदों का समर्थन प्राप्त है।

वक्फ बोर्ड समाप्त करने और NRC लागू करने की भी मांग

कार्यकर्ताओं ने वक्फ बोर्ड को पूर्ण रूप से निरस्त करने, NRC को सख्ती से लागू करने और घुसपैठ रोकने के लिए कानून बनाने की मांग भी जोर-शोर से उठाई। उनका कहना था कि "जनसंख्या नियंत्रण के बिना न विकास संभव है, न सामाजिक समरसता।"

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

इस धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी समेत लखीसराय जिला इकाई के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से अमरजीत रंजन, धनंजय विभोर, सुनील कुमार शर्मा, अमित सागर, विवेक कुमार, अंजनी देवी, नीतू सिंह, अशोक कुमार, दिनेश महतो, मुन्ना मंडल, शत्रुघ्न कुमार समेत कई लोग शामिल थे।

धरना शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ, लेकिन मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने साफ संकेत दिया कि यदि केंद्र सरकार जल्द कानून नहीं लाती, तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन तेज किया जाएगा।