राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं के बीच बैग का वितरण
- Post By Admin on Jan 24 2024

लखीसराय: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के दिशा निर्देश पर बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर टोला बिलौरी में कक्षा प्रथम और कक्षा द्वितीय के दलित और महादलित छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया।
मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रीना कुमारी, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक मधुमाला कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका शर्मिला कुमारी सहित पंचायत के सभी सेविका, विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्रा मौजूद रहे। इसके पूर्व इस उपलक्ष्य में वृक्षारोपण भी किया गया।