राष्ट्रीय नाई महासभा ने रहाटपुर में आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

  • Post By Admin on Jan 23 2025
राष्ट्रीय नाई महासभा ने रहाटपुर में आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

लखीसराय : गुरुवार को राष्ट्रीय नाई महासभा द्वारा रहाटपुर ग्राम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा भागीरथ ठाकुर की धर्मपत्नी शकुंतला देवी के स्वर्गवास के अवसर पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व उमाशंकर ठाकुर ने किया। जबकि अध्यक्षता जिला संयोजक राम-लखन शर्मा ने की। सभा का मंच संचालन जिला अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शकुंतला देवी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद उनके चारों पुत्रों ने दीप प्रज्वलित कर अपनी माता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए। सभा में उपस्थित अन्य लोगों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उनके जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्रीकांत ठाकुर को अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, अन्य अतिथियों को भी अंगवस्त्र भेंट किए गए। सभा में स्थानीय लोगों की बड़ी भागीदारी देखी गई।

कार्यक्रम में प्रवीण ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, भरत ठाकुर, हरीशचंद्र ठाकुर, बालेश्वर ठाकुर, कपिल देव ठाकुर, राजो ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।