मुजफ्फरपुर के युवा बने आपदा मित्र, सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

  • Post By Admin on Jan 12 2026
मुजफ्फरपुर के युवा बने आपदा मित्र, सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पटना : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में ईगल व्यू प्रशिक्षण केंद्र, पटना में 7 दिवसीय आवासीय “युवा आपदा मित्र” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के 105 युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं।

प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर उन्हें सक्षम और उत्तरदायी बनाना है। राज्य आपदा मोचन बल की टीम के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, भूकंप, बाढ़, प्राथमिक उपचार और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों ने भूकंप और अग्नि मॉकड्रिल, सीपीआर अभ्यास और आपदा-पूर्व तैयारी की तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में आग के नियंत्रण, लू, शीतलहर, आंधी-तूफ़ान, वज्रपात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया।

एसडीआरएफ के हवलदार के. एन. सिंह, सचिंद्र दुबे, प्रशिक्षक रूपेश कुमार और पूजा कुमारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण युवाओं को स्थानीय समुदायों की आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने और प्रशासन के साथ सहयोग करने में सक्षम बनाएगा।

मुजफ्फरपुर के सुधांशु कुमार ने मास्टर ट्रेनर के रूप में, जबकि अंकित कुमार ने समन्वयक और प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हुए प्रशिक्षण को उच्च स्तर पर संचालित किया। प्रशिक्षण में चंदन कुमार की अगुवाई में 105 स्वयंसेवकों की टीम शामिल रही, जिसमें कृष्णा कुमार, प्रिंस कुमार, सरजीत कुमार, राहुल कुमार, आशीष रंजन, सांविका, शुभम रानी, अंशु और अनुप्रिया जैसे युवा शामिल थे।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और आपातकालीन कीट प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपने समुदायों में आपदा प्रबंधन के प्रति तत्परता और सक्रियता दिखा सकें।